Terms and Conditions for Donation
बेमिसाल तरीकेकार के जरियें चेरिटी-बेलफेयर फंड के हिसाब-किताब में पारदर्शिता, बेएतमादी, बेचैनी, फर्जी चंदा खोरो व 80% तक कमीशन से बचाने, जरुरतमंदों की अनदेखी तथा इस्लामी फरायज़ ज़कात के सही इस्तेमाल को प्रोमोट करने के लिए 100% पारदर्शी, आनलाईन सारे आमद-खर्च व सहायता प्राप्त करने वाले का पूरा ब्योरा, कंट्रीब्युटरों को रिकमेंडेशन का अधिकार, कंट्रीब्युटरों के धर्म के जरुरतमंदो को ही सहयोग में वरीयता, दानकर्ता
के व्यापार व सेवाओं का प्रचार-प्रसार, स्थायी समाधान वाले इदारो को तरजीह देना आदि जैसी बेमिसाल प्राविधान है।