All India Muslim League
महोदय, रिपोर्ट कार्ड के जरियें मुल्क की प्रमुख पार्टियों विशेषरुप से अल्पसंख्यकों व दलितों के हित-अहित में किये गये कार्यों की समिक्षा लेखा-जोखा के आधार पर 100% पारदर्शिता व निष्पक्षता के आधार पर किया जायेगा। रिपोर्ट कार्ड का प्रयोग हित-अहित के बारे में मिले तथ्यों की यथासंभव जाँच-परख करने के बाद की शामिल किया जायेगा। इसका उपयोग आगामी चुनावों में “किस पार्टी को वोट देना चाहियें” के बारे में सामुहिक फैसला तथा जागरुक किया जायेगा।
आप जिसे भी बनिस्बत बेहतर या बदतर पार्टी समझते है, उसके बारे में सुबूत व दलील के साथ इस लिंक पर भेजियें… https://node1.indservers.com/~aapkiawazcom/contact-us/