Business
Lareb International: ये यूनीक बिजिनेस माडल है, जिसकी वजह से इस्लामिक बैंकिंग, आर्थिक कामयाबी, ज़रुरतमंदो को पार्ट टाईम-फुल टाईम रोज़गार, मामुली इंवेस्टमेंट से पार्टनर्शिप आदि का लाभ वो भी 100% पारदर्शी, नुकसान की संभावनाओं से सुरक्षित तथा हिसाब-किताब तथा प्रोजेक्ट से जुड़ने या अगल होनें में बेहद आसानी का लाभ उठा सकते है।
इस के तहत लगभग देश-विदेश के छोटे-बड़े सभी प्रोडक्टों व सेवाओं को दो तरीके से शामिल करेगें। 1. असली मैनुफैक्चरर या इंपोर्टरों से कोटेशन लिये जायेगे और जिनके रेट क्वालिटी के अनुपात में बेहतर होगें उनको लारेब अपने पैनेल में फ्री आफ कास्ट शामिल करके
उसकी मार्कटिंग करेगी। 2. स्वतंत्र व्यापार या सेवाओं करने के इच्छुक मामुली फीस देकर विज्ञापन देकर शामिल हो सकते है।
इस प्रोजक्ट में शामिल होने में आसानी इसलिए है क्योंकि प्रति प्रोडक्ट या सेवाओं की पार्टनरशिप होगी यानी कम क़ीमत वाले प्रोडक्ट पर मामुली इंवेस्टमेंट, साथ ही इस प्रोडक्ट या सेवाओं की खरीदारी, बिक्री, क़ीमत, खरीदार का नाम-पात..रेट आदि की पूरी जानकारी दोनो की जानकारी में होगी और सलाह-मशवरे से ही तय होगी..यानी पूरी पारदर्शिता. साथ ही उस प्रोडक्ट की सारी लेन-देन दोनों की आपसी रज़ामंदी से तय होगी..इसलिए फायदे-नुकसान में बराबर के भागीदार होगें ही..यानी इस्लामी तिज़ारत कहलायेगी।
बिजनेस पार्टनर बनना भी बेहद आसान है..हमारे प्रोडक्ट में से जो पसंद हो या वहाँ आर्डर मिलने की संभावना हो उसको कंपनी रेट पर खरीद कर हमसे मंगा ले..और आर्डर लेने की कोशिश अपने रेट पर करे..यानी आपके आर्डर को पूरा हम करेगे और फायदा आपको दे दिया जायेगा..लेकिन 1 प्रतिशत ये मान ले कि कोशिश के बावजूद उसका आर्डर नही मिला तो उस प्रोडक्ट को ठीक हालत में वापस करके अपनी पूरी क़ीमत कभी भी वापस ले सकते है।
इसके अलावा कुछ भी जानना या पूँछना चाहते है तो 9213344558 पर मिस्डकाल देकर मालूम कर सकते है. शुक्रिया।