News Service

इस सर्विस के जरियें देश-दुनियाँ की महत्वपुर्ण खबरों को समाज के अहमतरीन शख्सियतों-इदारों व तंजीमों तक लाखों ई-मेल,  वाट्सअप, फेसबुक, टयूटर आदि के जरियें जनता तक पहुँचाने की सेवायें देने का कार्यक्रम है। इस संबंध में आपकी आवाज़.काँम के 14 साल के इतिहास में बहुत बड़े बड़े नतीजें भी इस पर दी गई खबरों के जरियें ही हासिल हुए है और बहुत बड़ा ज़खीरा आज भी आपकी आवाज़ के पास मौजूद है।