Opinion Poll

सोशल पार्लियामेंट क्या हैः
सोशल पार्लियामेंटः अल्पसंख्यको को पवित्र कुरआन की आयत ‘amru-hum shura baina-hum’ أَمۡرُهُمۡ شُورَىٰ بَيۡنَهُمۡ (ऐ ईमानवालो) अपने कामों को आपसी मशवरे से हल किया करो” (42:38) तथा वैचारिक समानता वाले बहुसंख्यक बहुल संगठनों व पार्टियाँ आदि को “साथ दो-साथ लो” के सिद्धान्त पर आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि इसके ज़रिये आपसी सलाह-मशवरे से मुल्क के अवाम खासकर मुसलमानों के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक व पारिवारिक समस्याओं के समाधान, अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी तथा भ्रष्टाचार व अपराध से मुक्त बनाने के कानून व संविधान की हद में रहते हुए हर संभव प्रयास के जरिये आदर्श समाज की स्थापना करना है। आप भी अगर मुल्क व मिल्लत की तामीर व तरक्की में भागीदारी चाहते है तो मो- 9213344558 (एस.एम.मतलूब) पर संपर्क करे.शुक्रिया.