Religion

Religion

E-Library of Religions

I would like to take this opportunity to introduce you with “E-library of religions”It is first of it’s kind initiative.
Brief description:

It is universally accepted that the top priority of mankind is attaining salvation, paradise, or heaven, and the way goes through the religion. There are 11 major religions in the world and they have numerous off shoots and all claims to be true. However, following any of them is one of the biggest decision of anyone’s life as it defines his/her future.

Therefore, with the aim to serve the humanity, to facilitate peaceful co-existence of different religions and to promote the spirit of brotherhood, we are establishing “E-library of religions”. The library will consist of religious books, audio and video etc and will be hosted as online digital library on www.Lareb.Net.

Apart from the efforts made by the trust any person can get book of any religion typed in Unicode form and seek services of Trust. The contributors can also include prayer message for their relatives who got expired or can put advertisement of their business etc. is. For more you may contact on +91

9213344558. Thank you.

(S.M.Matloob)
Managing Trustee

ई-लाईब्रेरी आँफ रिलीजंस

महोदय, सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपके उच्च आदर्शो, शिक्षा व देश-समाजहित में कार्यों के करने की रुचि के कारण “ई-लाईब्रेरी आफ रिलीजंस”- विश्व का अपने तरीके का पहला प्रयास जैसे शुभ कार्य का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत है। सहयोग हेतु धन्यवाद।

सक्षिप्त परिचयः

ये सर्वमान्य सत्य है कि मानवजाति की सर्वोच्च प्राथमिकता मोक्ष, जन्नत या स्वर्ग है और उसका रास्ता धर्म से होकर जाता है. विश्व में प्रमुख 11 धर्म और उनकी हजारो शाखायें है और अधिकतर खुद को सही होने का दावा करते है और बाकी को पदभ्रष्ट मानते है. जबकि सही मानो में ये जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला है..कही ऐसा न हो की जाने-अनजाने में गलत रास्ते पर चलकर जिंदगी गुज़ार दे और मरने का बाद अपनी गलती का पता चले.

इसी मानवसेवा को ध्यान में रखते हुए “ई-लाईब्रेरी आफ रिलीजंस” की स्थापना की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य दुनियाँ में “सर्वधर्म समभाव” की भावना को मजबूत व आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए समहभी धर्मो की किसी भी भाषा की धार्मिक किताबों, आडियो व वीडियों आदि पर आधारित विश्व की पहली आनलाईन डिजिटल लाईब्रेरी की www.Lareb.Net पर स्थापना जा रही है.

ट्रस्ट के प्रयास के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अपनी पंसद की किसी भी धार्मिक किताब को यूनीकोड में टाईप कराकर या ट्रस्ट की सेवाये ले सकता है। सहयोगकर्ता अपने संबंधियों को इसाले-सवाब या मुक्ति प्राप्ति की प्रार्थना की अपील या अपने व्यापार आदि का विज्ञापन दे सकते है. अधिक जानकारी के लिए कृपया मोबाईल नं 09213344558 पर संपर्क कर सकते है. शुक्रिया.

Yours:
(S.M.MATLOOB)
Managing Trustee