Uncategorized

Baitul-Mal

Rahat Foundation of India

 ( An Organ of Regd Trust)

राहत फाउंडेशन आफ इंडिया (बैतुलमाल) इस्लामी निज़ाम का अहमतरीन हिस्सा रहा है..और जिसके जरियें चेरिटी व बेलफेयर में दिये जाने वाली रकम को 100% पारदर्शी, सिस्टेमिक, तहक़ीक व तस्दीक़ के साथ खर्च करने वाला मुल्क का अपनी तरीके का पहला इदारा है। जिसके तहत मीडिया हाउस, एकता अभियान, ई-लाईब्रेरी व सूचना एवं सहायता केंद्र आदि से कर रहे है। फाउंडेशन एक-एक पैसे की आमद-खर्च और कहाँ खर्च आपकी आवाज़.काँम पर और सभी सदस्यो की राय व मशवरे से फंड का इस्तेमाल करेगें।  इस तरह बे -एतामादी पैदा करने वाले फर्जी या मनमानी करने वाले अफराद, इदारों या तंजीमों से भी छुटकारा पा सकेगें पर संभंव है।

मुल्क व मुसलमानों के सामनें परेशानियों व जरुरतों के जहाँ अंबार है, साथ में मुफीद राय देने वालों की भीड़ है, हर शख्स अपनी ढ़पली पर अपना राग अलापते हुऐ दूसरों को राय देना, बुरा भला कहना या बिना समझे-जाने आरोप लगाने को ही अपनी समझदारी समझ रहा है। नतीजे मे शरीफ-ईमानदार लोग तो घरों में बैठ गये और गंदे-बेईमान हर मैदान में दनदनाते फिर रहे है। जिसकी वजह से नतीजा जीरों है और सब तरफ मायूसी व हताशा है।

इन्ही हालात व वजूहात के हल के तौर पर राहत फाउंडेशन की शुरुआत की जा रही है। अतः सहयोग दीजियें, जरुरतमंद है तो सहयोग लीजियें..और कुछ नही करते है तो कम से कम मुसलमानों के हमदर्दी का नाटक करना छोड़ दीजियें.

तरीकेकारः

  1. सभी सहयोगियों के एक-एक पैसे और लेन-देन का हिसाब आपकी आवाज़.काँम पर रोजाना दिया जायेगा।
  2. जरुरतमंदों की तहक़ीक व तस्दीक़ का काम भी फाउंडेशन के मुकामी सदस्यों के जरियें ही कराने का बाद दिये जायेगें।
  3. समय-समय पर सदस्यों की राय से ही फंड का इस्तेमाल किया जायेगा व नियम बनाये जायेगें।
  4. कोई भी शख्स हस्बे हैसियत कोई भी रकम हस्बे सहूलत वीकली, मंथली, क्वाटरली या सालाना दे सकता है।
  5. अपडेट सदस्यों से ही सलाह-मशवरा, तहकीक़, तस्दीक या रेकेमेंडेशन लिया जायेगा। आमतौर से फंड का इस्तेमाल परमानेंट नेचर के इदारे या तंजीमों पर खर्च किया जायेगा लेकिन अगर सदस्य किसी खास मद में खर्च करना चाहते है तो उस मद में ही मुनासिब तरीन जगह पर खर्च किया जायेगा.साथ ही अगर वो चाहे तो सीधे जरुरतमंद का पता भी दिया जा सकता है..ताकि वो अपनी रकम उन तक खुद ही भेज दे।
  6. देशभर के सभी शहरो में कलेक्टरों को अपायमेंट किया जा रहा है। ये फाउंडरों से रकम लेकर सीधे हेडक्वाटर पर भेजे..उसके बाद हेडक्वाटर सीधे सदस्यों से राब्ता करके उसकी रसीद के साथ..उनकी राय व शुक्रिया अदा करेगा।

अधिक जानकारी के लिए 09213344558 पर मिस्डकाल दीजियें. या नीचे दिये गये एकाउंट में सहयोग राषि भेज सकते है.

RAHAT FOUNDATION OF INDIA
A/C No.32833959520
IFSC:SBIN0008079
Branch Code:08079 (Zakir Nager,New Delhi.